ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप में भीषण टक्कर, 5 की मौत, 10 घायल

MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के बैरसिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार पिकअप वाहन और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन पलट गया, जिससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप का आमने-सामने टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, नर्मदापुरम की ओर जा रही एक पिकअप और नर्मदापुरम से से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली का आमने-सामने टक्कर हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई. सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहन पलटा हुआ पड़ा था और आसपास शव बिखरे हुए थे. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से तत्काल नजदीकी जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

‘3 बच्चों समेत कुल 10 लोग घायल

थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप वाहन में सवार सिरोंज निवासी 40 वर्षीय मुकेश अहिरवार, 60 वर्षीय बबरी बाई, 14 वर्षीय दीपक, 60 वर्षीय लक्ष्मी बाई और 60 वर्षीय हरि बाई की मौके पर ही मौत हो गई. सेन ने आगे कहा कि दोनों वाहनों में सवार 3 बच्चों समेत कुल 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है.

दुर्घटना के कारणों की हो रही है जांच

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, बेरसिया के SDM आशुतोष शर्मा ने बताया, ‘विद्या विहार के सामने ट्रेक्टर ट्राली और पिकअप के बीच में टक्कर हुई थी. पिकअप सवार 5 लोगों की मृत्यु की सूचना है. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.’ मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुए इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे का सही कारण सामने आ सके.

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने 28वें CSPOC सम्मेलन का किया उद्घाटन, लोकसभा अध्यक्ष ने की कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *