UP News: उत्तर प्रदेश में शीतकालीन अवकाश के बाद फिर से स्कूल खुल गए हैं. शुक्रवार सुबह घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच बच्चे स्कूल पहुंचे और प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इस दौरान कई स्कूलों में और रास्ते पर अलाव जलाने के इंतजाम किए गए थे. बच्चों को जहां पर मौका मिला वहां अपने हाथ सेंके. वहीं, करीब सवा 10 बजे के बाद हल्की धूप खिलने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की.
परीक्षाओं के संचालन के लिए विस्तृत निर्देश जारी
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टियां थीं. इसके बाद 15 जनवरी को मकर संक्रांति का सार्वजनिक अवकाश था. इन छुट्टियों के बाद शुक्रवार से विद्यालय खोले जा रहे हैं. स्कूल खुलने के तुरंत बाद, 24 जनवरी से विद्यालयों में सत्रीय परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जो 31 जनवरी तक चलेंगी. बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षाओं के संचालन के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए जा चुके हैं. यह राहत दी गई है कि परीक्षाएं दिसंबर तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के आधार पर ही आयोजित की जाएंगी. इसके लिए विद्यालय स्तर पर प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे.
आगे भी छुट्टियां बढ़ाने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी शीतलहर और घना कोहरा बने रहने की उम्मीद की जा रही है. अगर ठंड इसी तरह जारी रही, तो अन्य जिलों में भी स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाया जा सकता है. हालांकि जिन स्कूलों में छुट्टियों का आदेश जारी नहीं किया गया है, वहां स्कूल पहले के अनुसार तारीख में खोले जाएंगे. जहां स्कूलों को खोला जा रहा है, वहां के जिला प्रशासन द्वारा समय में बदलाव किया गया है. शाहजहांपुर जिले में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल अब सुबह 10:00 बजे से शुरू किए जाएंगे. अन्य जिला प्रशासन की ओर से भी अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
यूपी के इस जिले में 20 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे. प्रशासन ने माघ मेले और तीर्थयात्रियों की संभावित भारी भीड़ के कारण मौजूदा छुट्टियों की अवधि बढ़ा दी है. जिला प्रशासन का यह आदेश राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू होगा.
इसे भी पढ़ें:-सीएम मोहन यादव ने ‘स्पेसटेक पॉलिसी-2026’ का किया शुभारंभ, बोले- समावेशी विकास को मिलेगी नई मजबूती