बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड, जान लें जरूरी निर्देश

Bihar Board: बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी और जरूरी खबर सामने आई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटर वार्षिक थ्योरी परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि यह एडमिट कार्ड अब अंतिम हैं और इनमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. छात्र और स्कूल दोनों को इस बात का खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है.

01 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

02 फरवरी 2026 से इंटरमीडिएट परीक्षा देने की तैयारी कर रहे छात्र 01 फरवरी 2026 तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के दिन हॉल टिकट की हार्ड कॉपी साथ ले जाना बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में दाखिल होने की इजाजत नहीं मिलेगी.

एडमिट कार्ड पर ये चीजें जरूर देखें

छात्रों को प्रवेश पत्र स्कूल प्रिंसिपल्स अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करके डाउनलोड कर उपलब्ध कराएंगे. एडमिट कार्ड पर स्कूल हेड के साइन और ऑफिशियल इंस्टीट्यूशनल सील जरूर चेक कर लें. छात्रों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद नाम, स्पेलिंग, फोटो और सब्जेक्ट्स अच्छे से चेक करने चाहिए. कोई गलती दिखने पर तुरंत उसकी जानकारी स्कूल को देनी चाहिए, ताकि परीक्षा के समय परेशानी न हो. एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि होने पर ऑनलाइन सुधार का मौका पहले ही दिया जा चुका था, अब बदलाव नहीं किया जा सकता.

कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड?
  • ऑफिशियल वेबसाइट intermediate.biharboardonline.com पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘Students Section’ में जाएं.
  • वहां Class 12 या Intermediate Examination का सेक्शन ढूंढें.
  • Inter Exam सेक्शन पर क्लिक करें, तो Admit Card डाउनलोड लिंक दिखेगा.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • स्कूल ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें.

इसे भी पढ़ें:-भौतिक चीजों को जुटाने में बीत गया पूरा जीवन: पंकज जी महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *