Aaj Ka Rashifal: इन 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का भरपूर साथ, करियर-कारोबार में  मिलेगी सफलता, जानिए 12 राशियों का हाल

19 January 2026 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 19 जनवरी माघ मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और वज्र योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

19 January 2026 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों के आज का हाल
मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए दिन अनुकूल रहेगा. आर्थिक मामलों में आपको कोई बड़ी कामयाबी मिलने के आसार हैं. नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा. ग्रहों की स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी जिससे आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और आप अपनी कार्यकुशलता का फायदा अपने कामों में को करने में कामयाब रहेंगे. करियर-कारोबार में आज का दिन पहले के मुकाबले अच्छा रहेगा. कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आपका अपने अधिकारियों संग बेहतर तालमेल बना रहेगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए दिन बहुत ही शुभ रहेगा. आपको आय के स्त्रोतों में इजाफा देखने को मिलेगा. जो लोग किसी तरह के बिजनेस आदि से जुड़े हुए हैं उनको कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है. कला और साहित्य की तरफ आपका रूझान बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन में प्रेम और आपसी तालमेल बना रहेगा. परेशानियों में आपको अपने मित्रों का भरपूर साथ मिलेगा. पारिवारिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी संग आपको आज बेहतर तालमेल बनाकर चलना होगा. वहीं पारिवारिक जीवन में प्रेम और आपसी सामंजस्य बरकरार रहेगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए सोमवार का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. कार्यों में सफलता हासिल करने के लिए आपको कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है. कामों को लेकर ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है. आर्थिक मामलों में तरक्की के लिए आपको कुछ अलग तरह की योजना बनानी पड़ सकती है. जो लोग किसी तरह का बिजनेस में हैं उनकी अच्छी कमाई हो सकती है. लेकिन इसी के साथ आपके खर्चों में इजाफा हो सकता है. जीवनसाथी संग बेहतर तालमेल बना रहेगा. सेहत में आपको लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी होगी. आज के दिन आप अपनी बुद्धि और कार्यकुशलता से विरोधियों का परास्त करने में काम होंगे.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए दिन अच्छा और लाभदायक रहेगा. कमाई में वृद्धि के योग बन रहा है. जो लोग किसी तरह के साझेदारी में कोई व्यापार आदि करते हैं उनको अच्छा मुनाफा हासिल हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन बहुत ही अनुकूल रहेगा. सरकारी क्षेत्र में आपको कामयाबी मिलेगा. लेकिन आपको अपने शत्रुओं से सावधान रखना होगा. घर-परिवार में आपसी प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा. लव लाइफ में प्रेमी संग समय बिताने का मौका मिलेगा. शाम से समय बच्चों संग घूमने-फिरने के लिए जा सकते है. मौज-मस्ती का सिलसिला चलता रहेगा.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए सोमवार का दिन अच्छा नहीं कहा जा सकता है. मन उदास रहेगा क्योंकि किसी तरह की चिंता आपको सता सकती है. आपके धन खर्च ज्यादा होने से आर्थिक बोझ आपके ऊपर ज्यादा रहेगा. लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में आपको अपनी बुद्धि और चतुरता से अधूरे काम को पूरा करने में सफलता मिलेगी. भाग्य का भरपूर साथ आपको मिलेगा. पारिवारिक और प्रेम जीवन के मामलों में आपको हर एक परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी संग किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है. सेहत के मामलों में आपको सिरदर्द से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए आज कुछ पुरानी समस्याएं दूर होंगी. इसी के साथ आपके प्रभाव और मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. आपके ऊपर आर्थिक गतिविधियों का सकारात्मक प्रभाव रहेगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा. कहीं से फंसा हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. इस तरह से आपको आर्थिक योजनाओं का अच्छा लाभ मिलेगा. जो लोग बेरोजगार हैं उनको नौकरी के कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. जिससे उनकी नौकरी को लेकर चिंताएं दूर होंगी. जीवनसाथी संग बेहतर और रोमांटिक समय बिताने का मौका आपको मिलेगा. सेहत के लिहाज से दिन बहुत ही अच्छा रहेगा.

तुला राशि

तुला राशि वालों के आज उनका भाग्य भरपूर साथ देगा. आर्थिक लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे. आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा जिससे पूरा दिन जोश और उत्साह से भरपूर रहेगा. आज के दिन आपका रूझान कला और संस्कृति की तरफ रहेगा. सहकर्मियों संग बेहतर तालमेल बना रहेगा. आज के दिन आपकी सोच हुआ काम पूरा होगा. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. आपकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा. अचानक धन प्राप्ति के अच्छे योग हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. धर्म-कर्म में आपकी रूचि रहेगी. शाम के समय अच्छे भोजन का लुप्त उठाने में काम होंगे.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य रहेगा. आपके अधूरे काम पूरे होंगे. सहकर्मियों का साथ आपको मिलेगा. जो लोग विदेश में किसी तरह का रोजगार आदि करना चाह रहे हैं उनको इसमें कामयाबी मिलेगी. इसमें आपको आर्थिक लाभ मिलने के योग बनेगा. कमाई के साथ आपके खर्चों में भी इजाफा होगा. इस दौरान आपके बेवजह के खर्चों में इजाफा हो सकता है. शाम के समय सेहत को लेकर कुछ चिंताएं रहेंगी. पारिवारिक जीवन में सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी. इस दौरान छोटी दूरी की यात्रा करने का आपको मौका मिलेगा.

धनु राशि

धनु राशि के लोगों के लिए दिन अनुकूल रहेगा. लेकिन आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल करना होगा. कोई भी फैसला भावकुता में नहीं करना होगा. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा और बेहतर प्रदर्शन करने में आपको कामयाबी मिलेगी. किसी प्रभावशाली लोगों से मेल-मुलाकात हो सकती है. कार्यक्षेत्र में बदलाव का समय है. आज के दिन कुछ नए तरह के संपर्कों का लाभ मिल सकता है. आर्थिक लाभ में इजाफा होगा और कहीं से अतिरिक्त धन की प्राप्ति होगी.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. किसी तरह के अटके हुए काम को पूरा करने में आपको सफलता मिलेगी. कुछ नया करने का अवसर आपको मिलेगा. जो लोग नया काम शुरू करना चाह रहे हैं उनको इसमें कामयाबी मिलेगी. पारिवारिक जीवन में प्रेम और मिठास बना रहेगा. लव लाइफ में प्रेम और आपसी सहयोग की भावना बनी रहेगी. पारिवारिक जीवन कुल मिलाकर अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को आज के दिन कोई नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके अलावा जो लोग किसी जमीन या प्रॉपर्टी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं उनको कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों को सोमवार के दिन थोड़ा संभलकर रहना होगा. नौकरी और व्यापार में उलझनें बनी रहेंगी. आपको आज अपने खर्चों का बजट बनाकर चलना होगा. जरूर कामों को पहले करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. पैतृक संपत्ति से आपको धन लाभ मिलेगा. अचानक लाभ के प्रबल योग है जिस कारण से आपको काफी खुशी मिलेगी. पारिवारिक जीवन में घर के सदस्यों के बीच कुछ मनमुटाव हो सकता है. जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है उनको अभी इसमें राहत नहीं मिलेगी.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए आज अच्छे अवसर मिलेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. कमाई में वृद्धि के योग बन रहे हैं. भौतिक सुख-सुविआओं की प्राप्ति का दिन होगा. घर परिवार में प्यार और सामंजस्य बरकरार रहेगा. आज के दिन आपको शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने में आपको कामयाबी मिलेगी. आपका मनचाहा काम आज पूरा होगा और जो काम कई दिनों से अधूरा था वह पूरा हो सकता है. आज के दिन आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन उनको एक साथ कई जगहों से नौकरी के लिए अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. बेहतर तालमेल और प्रबंधन क्षमता से आपको कामयाबी मिलेगी.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

इसे भी पढ़ें:-शराब का सेवन करने वाला परमात्मा को नही कर सकता है प्राप्त: पंकज जी महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *