Border-2: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की फिल्म बॉर्डर 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे डाली है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा में है. बॉर्डर 2 साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है, हालांकि इस बार फिल्म की स्टारकास्ट में काफी बदलाव किए गए हैं.बॉर्डर 2 के गानों और ट्रेलर को खूब पसंद किया गया है. इस फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है.
फिल्म की शुरुआत
बॉर्डर 2 की कहानी को 1960 से 1970 के दशक पर आधारित है और अनुराग सिंह ने अपने निर्देशन में इसको बहुत की शानदार तरीके से दिखाया है. जो एक भी पल के लिए बोर नहीं करती. फिल्म की शुरुआत पाकिस्तान की भारत में घुसपैठ से होती है.इसके बाद सनी देओल की दहाड़ देखने को मिलती है. धीरे-धीरे फिल्म वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की जिंदगी को दिखाती है, जो अपनी परिवार और एक-दूसरे के बहुत करीबी होते हैं. यही वजह है कि फिल्म को पहले हाफ में बांधे रखने के लिए काफी है. कुछ सीन हंसाते भी है, इमोशनल भी करते हैं और देशभक्ति की भावना भी पैदा करते हैं.
बॉर्डर 2 में इन स्टार्स का रहा जलवा
इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा जैसे कई शानदार कलाकार हैं. वहीं, 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दिए थे.
एडवांस बुकिंग में बिके 4 लाख टिकट
जानकारी के मुताबिक, 2D, DOLBY CINE, 4DX और IMAX 2D, चारों फॉर्मेट में ‘बॉर्डर 2’ के 4.09 लाख से अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है. इससे कुल 12.50 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है. जबकि ब्लॉक सीटों को मिलाकर 17.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस हुआ है. सनी देओल स्टारर फिल्म का मुख्य टारगेट मास मार्केट है, जहां आम तौर पर स्पॉट बुकिंग ज्यादा होती है.
सुनील शेट्टी का पोस्ट
सुनील शेट्टी ने ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज पर एक शानदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें ‘बॉर्डर’ और ‘बॉर्डर 2’ के कई सीन की झलक देखने को मिली. इस वीडियो के साथ सुनील ने कैप्शन में लिखा, ‘फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आज रिलीज हो रही है. मेरे प्यारे दोस्तों, मेरे लिए ‘बॉर्डर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, जिसमें मैंने काम किया. ये मेरी जिम्मेदारी बन गई थी, जो फिल्म खत्म होने के बाद भी मैंने साल तक निभाई.’
इसे भी पढ़ें:-बच्चों की एकाग्रता पावर होगा मजबूत, जानें Concentration बढ़ाने के टिप्स