दिल्ली पुलिस और MCD की बड़ी कार्रवाई, लेडी ड्रग माफिया अलका का अवैध निर्माण ध्वस्त

Delhi: दिल्ली पुलिस और नगर निगम ने मिलकर द्वारका के डाबरी इलाके में ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई JJ कॉलोनी, बिंदापुर, उत्तम नगर स्थित मकान नंबर B-101 पर की गई, जो अलका सासन पत्नी मनोज नागिया के नाम पर दर्ज है. पुलिस के मुताबिक, अलका सासन ड्रग तस्करी से जुड़े मामलों में पहले से ही बदनाम रही है. यह कार्रवाई द्वारका के पुलिस डिप्टी कमिश्नर अंकित सिंह के निर्देश पर की गई.

ड्रग माफिया का अवैध निर्माण ध्वस्त

बता दें कि नव नियुक्त थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गंगा राम मीणा ने पदभार संभालते ही अवैध गतिविधियों पर सख्ती दिखाते हुए ड्रग माफिया से जुड़े अवैध निर्माण की सूचना एमसीडी को दी. इसके बाद मकान संख्या B-101, पॉकेट-4, जेजे कॉलोनी, उत्तम नगर (बिंदापुर, डाबड़ी) में एमसीडी ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की, जिसमें डाबड़ी थाना पुलिस ने सहयोग किया.

लेडी ड्रग माफिया पर दर्ज हैं 28 केस

यह संपत्ति मनोज नागिया की पत्नी अल्का की बताई जा रही है, जो एक कुख्यात अपराधी है. उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के तहत 28 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसके पति मनोज नागिया का नाम भी 15 से ज्यादा आपराधिक मामलों में जुड़ा हुआ है.

माफिया के परिवार पर हैं कुल 57 मामले

उनके परिवार के अन्य सदस्य भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं. इसमें मनोज नागिया का दो बेटे और एक बेटी भी शामिल है. उनके बेटे करण पर आबकारी व एनडीपीएस एक्ट के 7 मामले हैं. वहीं, उनके पुत्र गौरव उर्फ गोलू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के 4 केस हैं. वहीं, मनोज की बेटी मनीषा पर आबकारी एक्ट के 3 मामले दर्ज हैं. ये सब जोड़ लें तो पूरे परिवार पर कुल 57 केस दर्ज हैं.

कानून तोड़ने वालों पर आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में अवैध निर्माण और नशे के कारोबार को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें:-मृत्यु के बाद भी इतने देर तक जीवित रहते हैं ये अंग, जानिए क्या है ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *