Aaj Ka Rashifal: रक्षाबंधन पर कैसा रहने वाला है मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का हाल, पढ़ें दौनिक राशिफल

9 August 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 9 अगस्‍त को सावन माह के शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन  श्रवण नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

9 August 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपको अपने सगे संबंधियों का पूरा साथ मिलेगा. माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकती हैं, जिसमें आप बिल्कुल न ढील दें. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं. आप सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर अच्छा नाम कमाएंगे.

वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप अपने कामों को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा. प्रॉपर्टी डीलर का काम कर रहे लोगों की कोई डील फाइनल हो सकती है. आपका कहीं डूबा हुआ धन आपको मिल सकता है. विदेशों से व्‍यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती हैं.

मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए चुनौतियों भरा रहने वाला है. आपको कई काम एक साथ हाथ लग सकते हैं. आपके काम अधिक रहने से व्याकाग्रता बढ़ेगी. आपको अपने कामों को थोड़ा धैर्य रखकर निपटाए. आप अपने रहन-सहन के स्तर में भी बदलाव कर सकते है. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. 

कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपके ऊपर काम का दावाब अधिक रहने से आपको थोड़ी टेंशन होगी. आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह न बोलें. रचनात्मक कार्यों में भी आपकी काफी रुचि रहेगी. विद्यार्थीयो को पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा. आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं.

सिंह राशि (Leo)
आज आपके पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आप कुछ नई चीजों की खरीदारी कर सकते हैं. सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात होगी. कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहेगा. राजनीति में कार्यरत लोगों के प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी. आपको किसी दूर रह रहे परिजन से शुभ सूचना मिल सकती है.

कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपको अपने खर्चो पर ध्यान देना होगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी. पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा. आपका अजनबी लोगों से थोड़ा ध्यान देना होगा. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, जिसमे भाग्य का तो आपको पूरा साथ मिलेगा.

तुला (Libra)
आज किसी नए काम की शुरुआत के लिए दिन अच्‍छा है. आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी. सामाजिक कामों से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे, जिससे आपकी छवि और निखरेगी. वाहनों के प्रयोग से थोड़ा सावधान रहें. आप किसी दूसरे के मामले में ना पड़े.

वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी. पार्टनरशिप में आप किसी काम की शुरुआत करने की सोचेंगे. कोई भी निर्णय भावनाओं में बहकर न लें. माताजी आपको कोई काम सौंपे, तो उसमे लापरवाही न करें. परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. आपकी किसी पुरानी छोड़ी नौकरी का ऑफर आ सकता है.

धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है. आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा. एक साथ कई काम हाथ लग सकते हैं, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगे. आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं. आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे. आपकी क्रोध करने की आदत के कारण परिवार के सदस्य नाराज हो सकते हैं.

मकर (Capricorn)
आज आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. सगे संबंधियों का आपको पूरा साथ मिलेगा. आपको बिजली के उपकरणों से थोड़ा सावधान रहना होगा. यदि आप किसी को धन उधार देंगे, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है. आपका कोई मित्र आपके लिए कोई निवेश संबंधी प्लान लेकर सकता है. संतान के करियर को लेकर टेंशन ले सकते हैं.

कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहने वाला है. नौकरी को लेकर परेशान चल रहे लोगों को भी कोई अच्छा अवसर मिल सकता है. वैवाहिक जीवन में कुछ लड़ाई झगड़े बढ़ेंगे, जिन्हें आप बातचीत के जरिए दूर करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको कोई साइड इनकम मिलने की संभावना है. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोलें.

मीन (Pisces)
आज आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. आपका मन भी काफी खुश रहेगा, लेकिन परिवार में किसी सदस्य से कहासुनी हो सकती है. यदि कोई प्रॉपर्टी को लेकर वाद विवाद कानून में चल रहा था, तो उसमें भी आपकी टेंशन बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. संतान को किसी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.

इसे भी पढ़े:-  बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा अवसर, 17000 से ज्यादा पदों पर शुरू हो गई भर्ती

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *