सीबीएसई ने 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए जारी किया नया पैटर्न, जानें कौन से हुए बड़े बदलाव ?

CBSE Board Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ये निर्देश उन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होंगे जो अगले वर्ष बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं. बोर्ड ने इस बार विज्ञान और सामाजिक विज्ञान दोनों विषयों के प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका में लिखने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है. नई गाइडलाइन CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर भी उपलब्ध है.

तीन हिस्सों में क्वेश्चन पेपर

CBSE के अनुसार विज्ञान का प्रश्नपत्र तीन हिस्सों में होगा. सबसे पहले सेक्शन A में बायोलॉजी के सवाल होंगे, इसके बाद सेक्शन B में केमिस्ट्री और अंत में सेक्शन C में फिजिक्स के प्रश्न दिए जाएंगे. छात्रों को भी उत्तर पुस्तिका में बिल्कुल इसी क्रम से तीन अलग-अलग सेक्शन बनाकर अपने उत्तर लिखने होंगे. अगर किसी छात्र ने गलती से फिजिक्स का जवाब बायोलॉजी वाले हिस्से में लिख दिया, तो उसे उस प्रश्न के कोई अंक नहीं मिलेंगे.

इसी तरह सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र को चार सेक्शनों में बांटा गया है. पहला सेक्शन A इतिहास के सवालों के लिए, सेक्शन B भूगोल के लिए, सेक्शन C राजनीति विज्ञान के लिए और सेक्शन D अर्थशास्त्र के लिए रहेगा. छात्रों को उत्तर पुस्तिका में भी चार स्पष्ट हिस्से बनाने होंगे और सिर्फ उसी हिस्से में उत्तर लिखना होगा जहां उसका संबंधित विषय है.

सीबीएसई ने दिए ये निर्देश

CBSE ने छात्रों को तीन प्रमुख निर्देश दिए हैं. पहला निर्देश यह है कि विज्ञान की उत्तर पुस्तिका में तीन और सामाजिक विज्ञान की उत्तर पुस्तिका में चार सेक्शन बनाने जरूरी हैं. दूसरा निर्देश यह है कि किसी भी सेक्शन का उत्तर किसी दूसरे सेक्शन में नहीं लिखा जा सकता. तीसरा और सबसे सख्त निर्देश यह है कि यदि कोई छात्र ऐसा करता है, तो उस उत्तर का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा. बोर्ड ने यह भी साफ कर दिया है कि ऐसी गलती होने पर री-चेकिंग या री-इवैल्युएशन में भी स्थिति को ठीक नहीं किया जा सकेगा. यानी गलती के बाद अंक खोने की पूरी संभावना बनी रहेगी.

2026 से प्रश्नपत्र का नया पैटर्न

पचास प्रतिशत प्रश्न क्षमता (Competency) बेस्ड होंगे
इनमें एमसीक्यू (MCQ), केस स्टडी और स्रोत आधारित प्रश्न शामिल रहेंगे
बीस प्रतिशत प्रश्न सिर्फ एमसीक्यू होंगे
तीस प्रतिशत प्रश्न वर्णनात्मक (Constructed Response) वाले होंगे, जिनमें छोटे और बड़े उत्तर लिखने होंगे
इस नई नीति में छात्रों की समझ और ज्ञान को लागू करने की क्षमता को ज्यादा महत्व मिलेगा

अन्य महत्वपूर्ण नियम
  1. छात्र विज्ञान में उत्तर पुस्तिका को 3 खंडों में और सामाजिक विज्ञान में 4 खंडों में विभाजित करके उत्तर लिखेंगे.
  2. प्रश्नों के उत्तर केवल संबंधित खंड के लिए निर्धारित स्थान में ही लिखे जाने चाहिए.
  3. किसी खंड का उत्तर किसी अन्य खंड में नहीं लिखा जाना चाहिए और न ही उसमें मिलाया जाना चाहिए.
  4. यदि उत्तर आपस में मिल जाते हैं, तो उनका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा और कोई अंक नहीं दिए जाएंगे.
  5. ऐसी गलतियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा और परिणाम घोषित होने के बाद सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान भी उनका समाधान नहीं किया जाएगा.
परीक्षाओं की तिथियां

सीबीएसई 10th और 12th की बोर्ड एग्जाम्स 17 फरवरी से शुरू होंगी.
क्लास 10th की परीक्षाएं 10 मार्च को खत्म होंगी.
क्लास 12th की परीक्षाएं 09 अप्रैल को होंगी.

इसे भी पढ़ें:-चरित्र मानव धर्म की सबसे बड़ी पूँजी: पंकज महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *