जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से उड़े कार परखच्चे, 6 महिलाओं की मौत

Rajasthan: राजस्थान के जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर फतेहपुर के हरसावा गांव के पास बुधवार को एक अनियंत्रित कार सामने से आ रहे एक ट्रक में टक्करा गई, जिसमें एक ही परिवार की छह महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से शवों व घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और सभी को एंबुलेंस की सहायता से फतेहपुर ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया. 

अर्टिगा कार पूरी तरह चकनाचूर

जानकारी के अनुसार अर्टिगा कार लक्ष्मणगढ़ से फतेहपुर की ओर आ रही थी, जबकि ट्रक फतेहपुर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान हरसावा गांव के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई.  टक्कर इतना जबरदस्त थी की अर्टिका कार पूरी तरह चकनाचूर हो गया. जिसमें 6 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.  घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से शवों व घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

अंतिम संस्कार से लौटते समय हादसा

कार चालक एक ही परिवार की आठ महिलाओं को लेकर लक्ष्मणगढ़ से लौट रहा था. ये महिलाएं घर की मुखिया की ननद के अंतिम संस्कार में शामिल होकर फतेहपुर लौट रही थीं. बताया गया कि वे दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लक्ष्मणगढ़ से रवाना हुई थीं और करीब चार बजे फतेहपुर पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गईं. परिवार के अन्य सदस्य अलग-अलग वाहनों से लौट रहे थे.

6 की मौत और 3 घायल 

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान रघुनाथपुरा निवासी मोहिनी देवी (80), उनकी बेटी इंद्रा (60) बहू तुलसी (45) व चंदा देवी (55), संतोष (45) और आशा (60) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मोहिनी की पोती सोनू, बहू बरखा और कार चालक मांडेला निवासी वसीम को गंभीर घायल होने पर सीकर स्थानांतरित कर दिया गया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मृतकों के शव भी बड़ी मुश्किल से निकाले जा सके. पुलिस ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को कराया जाएगा.

सीकर की ओर जा रहे ट्रक की कार से हुई टक्कर

डीवाईएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि ट्रक सीकर की ओर जा रहा था. दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात सुचारू कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक हाकम अली खान, भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा, नगर परिषद सभापति मुस्ताक नजमी सहित बड़ी संख्या में लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें:-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शॉर्प शूटर्स का एनकाउंटर, दो गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *