UP: देशभर में गणित और कम्यूटर में पहले तो अंग्रेजी में तीसरे स्‍थान पर यूपी के युवा

UP: यूपी के 80 फीसदी युवा गणितीय कौशल और कम्यूटर विषय में देश भर में शीर्ष स्‍थान पर हैं। लेकिन, अंग्रेजी में तीसरे नंबर पर हैं। इसके दौरान महाराष्ट्र सबसे पहले स्थान पर है। रोजगार संसाधन के मामले में यूपी 18 से 25 वर्ष के युवाओं की फेहरिस्त में शीर्ष स्थान पर है। 26 से 29 वर्ष की श्रेणी में तीसरे स्थान पर है। इंटर्नशिप करने के लिये अपनी इच्‍छानुसार युवाओं ने तमिलनाडु के बाद यूपी को चुना है। इंडिया स्किल्स रिपोर्ट-2025 में राज्यों की यह तस्वीर निकलकर सामने आई।

अंग्रेजी के मामले में शीर्ष स्थान पर महाराष्ट्र

ईटीएस व्हीबॉक्स वैश्विक रोजगार योग्यता परीक्षण (गेट) द्वारा जारी स्किल्स रिपोर्ट में पहली बार राज्यों की कौशल क्षमता की जानकारी सामने आई है। गेट यानी ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी टेस्ट एक प्रतिष्ठित मूल्यांकन है जिसके दौरान भारत और विश्व बाहर छात्रों और कुछ पेशेवरों के रोजगार कौशल का मूल्यांकन करने और उसे बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। कौशल परीक्षण श्रेणी में अंग्रेजी के मामले में महाराष्ट्र सबसे पहले स्थान पर है।

देशभर में यूपी के युवाओं ने कम्प्यूटर में प्राप्त किया पहला स्थान

दूसरे स्थान पर कर्नाटक और तीसरे पर उत्तर प्रदेश है। इसके दौरान वहीं गणितीय कौशल में यूपी ने आंध्र प्रदेश को पीछे करके पहला स्थान पर प्राप्त किया है। इसी दौरान तीसरे स्‍थान पर मध्य प्रदेश, चौथे पर पंजाब, पांचवें पर तेलंगाना काबिज हैं। आलोचनात्मक सोच कौशल (क्रिटिकल थिंकिंग) में भी यूपी के युवा सबसे पहले स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर राजस्थान और तीसरे पर मध्य प्रदेश है। वहीं यूपी के युवाओं ने कम्प्यूटर स्किल मे भी पहला स्‍थान प्राप्‍त किया।


रोजगार उपलब्ध कराने में छठे स्थान पर यूपी

यहीं पर रोजगार की कसौटी पर महाराष्ट्र सबसे पहले स्‍थान पर है, जिसका रोजगार प्रतिशत 84 फीसदी है। दूसरे नंबर पर 78 फीसदी के साथ दिल्ली, तीसरे नंबर पर कर्नाटक (75 फीसदी), चौथे पर आंध्र प्रदेश (72 फीसदी), केरल (71 फीसदी) और उत्तर प्रदेश (70 फीसदी) है। यहीं पर बताया गया उत्तर प्रदेश ने गुजरात, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को पीछे छोड़ते हुए अपनी मजबूती को दिखाते सबसे पहले खुद को दर्ज कराया है। सबसे ज्यादा रोजगार मुहैया कराने वाले प्रमुख शहरों में पुणे, बंगलौर, मुम्बई, दिल्ली, त्रिशूर, हैदराबाद, गुंटूर के साथ लखनऊ भी शामिल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *