देश के 6 राज्यों में कोल्डवेव का अलर्ट, घने कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत

Weather news: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक जनवरी तक रात और सुबह के समय घना कोहरा भीषण ठंड की संभावना जताई है. वहीं, जम्मू कश्मीर में नए साल पर बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू हो सकता है.

उत्तर प्रदेश में कंपकंपाती ठंड

उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 3.1 डिग्री कम) और न्यूनतम 10.8 डिग्री रहा.

गोरखपुर में अधिकतम तापमान मात्र 13.2 डिग्री (सामान्य से 7.4 डिग्री कम) और प्रयागराज में 16.8 डिग्री (6.1 डिग्री कम) दर्ज किया गया.

वाराणसी, बरेली, इटावा, बहराइच और बाराबंकी में भी तापमान औसत से 4 से 6 डिग्री कम रहा. इटावा में न्यूनतम तापमान गिरकर 6.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

बिहार में कोहरे और ठंड का डबल अटैक

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही घना कोहरा होने के कारण भी जनजीवन प्रभावित हो रहा है.पटना में सुबह के समय दृश्यता 100 मीटर रही, वहीं गया में 50 मीटर दृश्यता रही. प्रदेश के अन्य जिलों छपरा, फारबिसगंज, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल और जहानाबाद में भी कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. विभाग ने अगले तीन दिनों तक राज्य के विभिन्न भागों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहने की भी संभावना है.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड के 6 जिलों में सोमवार को कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, देहरादून और पौड़ी के निचले इलाके शामिल हैं. 30 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसके अलावा 3200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 30 और 31 दिसंबर से बारिश-बर्फबारी के आसार बन सकते हैं.

कश्मीर में नए साल पर बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में नए साल के आसपास बारिश और बर्फबारी का एक और दौर शुरू होने की संभावना है. यहां कई इलाकों में न्यूनतम तापमान लगातार जीरो डिग्री से नीचे रह रहा है. इससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है.

हरियाणा और पंजाब ठंड की चपेट मे

पंजाब और हरियाणा में रविवार को भी कड़ाके की ठंड जारी रही और हिसार में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के हिसार में 2.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. हरियाणा के अन्य स्थानों में अंबाला में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. नारनौल में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है, जबकि रोहतक में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी

राजस्थान में नए साल पर बारिश की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. रविवार को बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी को छोड़कर बाकी सभी जिलों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 1 जनवरी को 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है.

इसे भी पढ़ें:-भजन साधन करने वाले व्‍यक्ति के जीवन में नहीं आता कोई कष्‍ट: दिव्‍य मोरारी बापू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *