तमिलनाडु में नाश्ता योजना का विस्तार, 20 लाख से अधिक बच्चे होंगे लाभान्वित

Tamil Nadu: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन एक के बाद एक नई योजनाओं और प्रोजेक्ट्स का ऐलान कर रहे हैं. इसी बीच द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) सरकार की प्रमुख पहल ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ का मंगलवार को राज्य के शहरी क्षेत्रों में विस्तार किया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. स्टालिन और मान ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया. यह विस्तार योजना के कार्यान्वयन के पांचवें चरण का हिस्सा है, जिससे 2,429 स्कूलों के 3.06 लाख और बच्चों को लाभ मिलेगा.

डिश वैन की ओर से संबंधित स्कूलों तक पहुंचाए जाएंगे व्यंजन

सरकारी प्रवक्ता पी. अमुधा ने सोमवार को बताया था कि केंद्रीकृत रसोई में स्वच्छ तरीके से नाश्ता तैयार करने के लिए उचित कदम उठाए गए हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव अमुधा ने कहा, ‘तैयार किए गए व्यंजन जैसे पोंगल, खिचड़ी या उपमा, साथ ही दाल और सांभर जैसे साइड डिश वैन की ओर से संबंधित स्कूलों तक पहुंचाए जाएंगे.’

20.59 लाख बच्चे होंगे लाभान्वित

इस विस्तार के साथ योजना का पांचवां चरण शुरू हो गया है, जिससे 2,429 विद्यालयों के 3.06 लाख अतिरिक्त बच्चों को लाभ मिलेगा. योजना के विस्तार के बाद अब राज्य में कुल 20.59 लाख बच्चे ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ से लाभान्वित होंगे. सरकारी प्रवक्ता पी. अमुधा ने सोमवार को बताया था कि एक केंद्रीकृत रसोई में नाश्ता साफ-सुथरे तरीके से तैयार करने के लिए उचित कदम उठाए गए हैं.

पहली से 5वीं तक के छात्रों के लिए निःशुल्क नाश्ता योजना

मुख्यमंत्री ने 6 मई 2022 को विधानसभा में घोषणा की थी कि पहली कक्षा से पांचवीं तक के छात्रों के लिए निःशुल्क नाश्ता योजना शुरू की जाएगी. उन्होंने इस योजना का पहला चरण 15 सितंबर को मदुरै में शुरू किया था. स्टालिन ने रविवार को कहा था, “जस्टिस पार्टी के दिनों से लेकर द्रविड़ मॉडल सरकार तक, हम बच्चों को भोजन प्रदान करते आए हैं और उन्हें शिक्षा उपलब्ध कराते हैं. यह सिर्फ भोजन नहीं है, बल्कि बच्चों के विकास के लिए एक मजबूत आधार है.”

इसे भी पढ़ें:-जम्मू के डोडा में बादल फटने से मची तबाही, हालात गंभीर, राहत एवं बचाव कार्य जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *