टेस्टिंग, टीकाकरण और ट्रेसिंग की टीम पहुंची माढुपुर गाँव

गाजीपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। इसी क्रम में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव तक रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटीटी), निगरानी समिति, कोविड-19 जांच और कोविड-19 टीकाकरण के लिए टीम भेजकर आपदा से दो-दो हाथ करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद अंतर्गत 14 टीम मौजूदा समय में काम कर रही हैं। मंगलवार को मुहम्मदाबाद के माढ़ूपुर में टीमों द्वारा ग्रामीणों की जांच और टीकाकरण के साथ ही सर्वे का काम किया गया। 50 ग्रामीणों का टीकाकरण और 106 लोगों का एंटीजन कोविड-19 टेस्‍ट की गई, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रही। टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर मुहम्मदाबाद के एसडीएम राजेश गुप्ता ने टीम का निरीक्षण किया। टीम में सभी कर्मचारी उपस्थिति मिले। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की कोविड-19 की जांच एवं टीकाकरण के प्रति दिख रहे उत्साह के लिए बधाई दी। कहा कि अगर इसी तरह लोग उत्साह दिखाते रहें तो वह दिन दूर नहीं जब कोविड-19 को खत्म करने में हम सफल रहेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डा. आशीष राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कोविड-19 जांच और टीकाकरण गांव-गांव कराया जा रहा है। इसके लिए मुहम्मदाबाद ब्लाक में 14 टीमें बनाई गई हैं, जो प्रतिदिन इन कामों को कर रही हैं। आज माढ़ूपुर ग्रामसभा में आरआरटी, निगरानी समिति के साथ कोविड-19 की जांच और टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 जांच के लिए लगभग 150 और टीकाकरण के लिए 100 लोगों का लक्ष्य रखा गया है। उम्मीद है कि जिस तरह से लोग जागरूक हैं, वह लक्ष्य जरूर पूरा होगा। इस अवसर पर बीपीएम संजीव कुमार, एलटी नवनीत, पंकज मद्धेशिया, नीलम सिंह एएनएम, अन्नू वर्मा सीएचओ, पूनम तिवारी आशा वर्कर, संगीता एएनएम, नंदिनी राय आशा संगिनी, रीता मालवीय आंगनबाड़ी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *