नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को दिलाया गया वचुर्अल शपथ

गाजीपुर। जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारियों ने मंगलवार को पंचायतवार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को वीडियो कांफ्रेसिंग/वचुर्अल के माध्यम से शपथ दिलाया। 1238 ग्राम पंचायतों में से 723 ग्राम प्रधान पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। बेलवा रसूलपुर प्राथमिक विद्यालय पर तहसीलदार मुकेश सिंह ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने वालों में ग्राम प्रधान कल्पना यादव और सदस्य नैमून निशा, राजेंद्र विश्वकर्मा, मंगला प्रसाद, कन्हैया, देवंती, कृष्णदेव यादव, अनीता तथा आफताब शामिल रहे। इसके साथ ही दुल्लहपुर शंकर सिंह गांव के नवनिर्वाचित प्रधान हरिओम प्रसाद मद्धेशिया, देवा गांव की सुनीता चौरसिया, मटुकपुर गांव के जयप्रकाश कुमार, रेहटी मालीपुर गांव के सोनू यादव, धमराव से अजीत यादव को अधिकारियों ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद देवा प्रधान ने मिडिल स्कूल और दण्डी स्वामी सहजानंद सरस्वती के मिलन केंद में पीपल के पौधे का रोपण किया। रेवतीपुर ब्लाक के 46 ग्राम पंचायतों में 32 ग्राम प्रधानों ने खंड विकास कार्यालय से ऑनलाइन के माध्यम से शपथ खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में शपथ ग्रहण कराया गया। पंचायत भवन, प्राइमरी स्कूल में प्रधान ने शपथ ली। विभाग द्वारा नियुक्त सचिव, एडीओ पंचायत, रोजगार सेवक को प्रत्येक गांव में ऑनलाइन शपथ के लिए नियुक्त किया गया था। रेवतीपुर से राकेश, नौली से जमशेद ,गौरा से अरुंधति, बसुका से सुएब, नगसर नेवाजूराय से पूजा, नगसर मीर राय से विजय शंकर, आठहठा से अशोक, वीरउपुर से मुरहिया, परमानंदपुर से अनिल, हसनपुरा से उपेंद्र, सुहवल से आशा, पटकनिया से सोनू, भीखीचौरा से सुमन, डेढगांव से राधेश्याम, पकड़ी से सच्चिदानंद, उधरनपुर से जंग बहादुर, टोंगा से रीता, साधोपुर उर्फ रामपुर से मंशा, कल्याणपुर से रमेश, उतरौली से सीमा, त्रिलोकपुर से रामअवतार, महनाकला से हुस्नबान, गरगरन से गीता, बड़ौरा से शशिकांत, डारीडीह से दासू, बेमुवा से सीमा, गोहदा बिशनपुरा से नीता, अवती से सुनीता, आसाव से श्रीप्रकाश, नूरपुर से पंकज, सरहुला से धर्म प्रकाश, बवाड़ा मुस्तकहम से ओमप्रकाश कुल 32 प्रधानों ने वर्चुअल के माध्यम से शपथ ग्रहण किया। देवकली ब्लाक में खण्ड विकास अधिकारी मनोज वर्मा व एडीओ पंचायत गुलाबचंद्र पांडेय की देख-रेख में 66 ग्राम प्रधानों को आनलाइन शपथ ग्रहण कराया गया। कासिमाबाद ग्राम पंचायत में 49 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को तहसीलदार विराट पांडेय ने आनलाइन शपथ ग्रहण कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *