अब 27 नए वैक्‍सीनेशन सेंटरो पर भी होगा टीकाकरण

वाराणसी। जिले में 18 से 44 साल वालों को टीका लगाने के लिए टीकाकरण केंद्रों का दायरा बढ़ाया जा रहा है। 27 नए केंद्रों पर 28-29 मई को 5000 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। बुधवार सुबह 10 बजे से 18 साल से 44 साल के लोग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी 29 केंद्रों पर 18 से 44 साल वालों को टीका लगाया जा रहा है। बढ़ती संख्या और ऑनलाइन पंजीकरण में स्लॉट न मिलने की समस्या को देख 27 केंद्र बढ़े हैं। सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 से 18 साल से 44 साल के लोग कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 28-29 मई को टीका लगवा सकेंगे। मंगलवार को शहरी और ग्रामीण इलाकों के केंद्रों पर कुल 8333 लोगों को टीका लगाया गया। सबसे ज्यादा 18 से 44 साल वाले 4887 और 45 से ऊपर वाले 3446 लोगों का टीकाकरण हुआ। सीएमओ ने बताया कि मंगलवार को 7968 लोगों ने पहली और 365 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। बुधवार को 87 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। 18 से 44 साल वालों के लिए 29 और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 58 केंद्र बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *