वाराणसी। शिमला में बीएचयू की जमीन पर रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। शुक्रवार को प्रभारी कुलपति प्रो. वीके शुक्ला की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया। पिछले दिनों कमेटी ने मूल्यांकन करने के बाद यहां सेंटर बनाने का प्रस्ताव दिया था। उस पर कार्यकारिणी परिषद ने अपनी मुहर लगा दी है। इसके साथ ही शिमला में गेस्ट हाउस कांप्लेक्स भी बनाए बनाया जाएगा। बीएचयू परिसर में सांगानेरिया फाउंडेशन की ओर से विश्वस्तरीय ऑडिटोरियम बनाए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई। कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी ने बताया कि कार्यकारिणी परिषद ने ऑडिटोरियम के प्रस्ताव को स्वीकार किया है। यह भी फैसला लिया गया है कि स्वतंत्रता भवन के पीछे ऑडिटोरियम बनाया जाएगा और यह बिल्कुल बीएचयू के आर्किटेक्चर की तरह ही होगा। परिषद ने प्रो. आनंद चौधरी को चीफ प्रॉक्टर बनाए जाने के आदेश सहित शिक्षण, शोध, विकास से जुड़े मामलों पर भी सहमति दी।