आधुनिक बनारस की कहानी बताएगा अर्बन प्लेस

वाराणसी। बनारस की बदलती तस्वीर पर स्मार्ट सिटी हजार चांद लगाने में जुटी है। शहर के सबसे महत्वपूर्ण चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे के हिस्से में अर्बन प्लेस आधुनिक बनारस की कहानी बताएगा। फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर लंबी जगह में फूड कोर्ट, ओपन कैफे के साथ ही ट्रैफिक रोड इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्बन प्लेसमेकिंग को विकसित किया जाएगा। एक साल की समयसीमा में इस योजना को पूरी तरह से धरातल पर उतार दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी से लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अर्बन प्लेसमेकिंग एवं यातायात सड़क संसाधनों का विकास होगा। इसके तहत फ्लाईओवर के नीचे कुल 1.9 किमी सड़क विस्तार के बीच का अर्बन स्पेस व लैंड स्केपिंग से विकास कराया जाएगा। खूबसूरत कैंट स्टेशन और अंतर्राज्यीय बस स्टेशन के ऊपर से गुजर रहे इस फ्लाईओवर के नीचे का हिस्सा शहर के पर्यटकों को भी लुभाएगा। फ्लाईओवर के नीचे स्थान को विकास यातायात की सुगमता, यात्रियों व दर्शनार्थियों की सुविधा एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसी क्रम में ही व्यावसायिक दृष्टि से निर्धारित स्थलों पर कियोस्क, दुकान, वेडिंग जोन, विज्ञापन आदि का प्रावधान किया जा रहा है। सड़क की सुरक्षा के लिए दोनों ओर रेलिंग, पेडेस्ट्रियन क्रासिंग व अन्य संसाधन विकसित होंगे। स्मार्ट सिटी के पीआरओ शाकुंभरी नंदन ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर को सुंदर बनाने का खाका तैयार किया जा रहा है। इसके तहत न केवल सड़कों को व्यवस्थित किया जाएगा, बल्कि फ्लाईओवर के नीचे भी सुंदरीकरण किया जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को लुभा सके। सड़कों को व्यवस्थित करेंगे, ताकि दूर से आने वाले पर्यटकों को यहां जाम और बेतरतीब खड़े वाहन ना दिखाई पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *