डाक विभाग द्वारा किया जाएगा अस्थियाें का स्पीड पोस्ट

वाराणसी। अगर आप अपने परिजनों की मौत के बाद उनका अस्थि विसर्जन और श्राद्ध कर्मकांड वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्धार और गया में कहीं भी करना चाहते हैं तो इसके लिए डाक विभाग मददगार बनेगा। जहां एक ओर स्पीड पोस्ट से उस अस्थि के पैकेट को डाक विभाग संबंधित जगहों पर भिजवाएगा, वहीं कर्मकांड कराने में भी सहयोग करेगा। इसके लिए डाक विभाग और ओम दिव्य दर्शन संस्था के बीच समझौता हुआ है। कोरोना संक्रमण के दौर में कई लोग अपनों का अंतिम संस्कार नहीं कर सके। परिवार में किसी भी सदस्य के निधन पर लोग गंगा में परिजनों की अस्थियां विसर्जित करते हैं। महामारी के इस दौर में अब डाक विभाग ने ओम दिव्य दर्शन नामक सामाजिक-धार्मिक संस्था के साथ मिलकर ऐसे लोगों की मदद करने का कदम बढ़ाया है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि स्पीड पोस्ट से अस्थियां भेजी जाएंगी। इसके अलावा संस्था ओम दिव्य दर्शन की ओर से विधिवत कर्मकांड भी कराया जाएगा। इसके लिए लोगों को संस्था के पोर्टल htpp://omdivysdarshan.org पर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद डाकघर में भेजे जाने वाले अस्थि पैकेट को अच्छी तरह से पैक कर इस पर मोटे अक्षरों में ओम दिव्य दर्शन अंकित करना होगा, ताकि इसे अलग से पहचाना जा सके। पैकेट पर नाम, पता, मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा। पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि स्पीड पोस्ट बुक करने के बाद संस्था के पोर्टल पर स्पीड पोस्ट बार कोड नंबर सहित बुकिंग डिटेल्स अपडेट करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *