केजीएमयू और लोहिया संस्थान में आज से शुरू हुआ ओपीडी

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की वजह से बंद ओपीडी सेवा फिर पटरी पर लौट रही है। सोमवार से दो प्रमुख संस्थान स्थगित चल रही ओपीडी सेवा एक बार फिर से शुरू करेंगे। संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए तथा मरीज व उसके अटेंडेंट दोनों को आरटीपीसीआर या ट्रूनेट जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता रखी है। पीजीआई में सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से शाम चार बजे तक और शनिवार को ओपीडी का समय दोपहर 12:30 बजे तक ही रहेगा। इसके साथ ही संस्थान में पोस्ट कोविड ओपीडी तथा पोस्ट कोविड ई-ओपीडी का संचालन भी किया जाएगा। पोस्ट कोविड ओपीडी केवल संस्थान से डिस्चार्ज होने वाले कोरोना मरीजों के लिए ही होगी। पीजीआई में पोस्ट कोविड समस्या का समाधान फोन नंबर 0522-2496090 पर कॉल करके भी लिया जा सकता है। इसी तरह लोहिया संस्थान में भी सोमवार से ओपीडी का संचालन होगा। यहां भी ओपीडी में आने के लिए मरीज व उसके अटेंडेंट दोनों को आरटीपीसीआर या ट्रूनेट जांच की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। लोहिया संस्थान में भी पोस्ट कोविड ओपीडी की व्यवस्था की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *