गाजीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली पुलिस को रविवार की देर रात बड़ी सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कार्पियों सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। वाहन से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। अतिरिक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार हमराहियों के साथ रात में क्षेत्र चौजा पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान करीब नौ बजे मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन सवार तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस एलर्ट हो गई। इसी बीच दुल्लगपुर की तरफ से तेज रफ्तार एक स्कार्पियों आती हुई दिखाई दी। पास आने पर जैसे ही पुलिस ने रूकने का इशारा किया, चालक वाहन घुमाकर भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर वाहन रोकते हुए, उसमें सवार तीन लोगों गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर वाहन से प्लास्टिक के बोरे में खा 24 किलो गांजा बरामद हुआ। अतिरिक्त कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्तों में वाराणसी जिले के सारनाथ थाना के रसूलगढ़ निवासी काजू यादव, यही का किशन यादव और भभुआ बिहार कैमूर जिले के चैनपुर थाना के धराहरा गांव निवासी रोशन कुमार यादव शामिल है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के साथ हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार प्रजापति, कांस्टेबल सोनू यादव, कांस्टेबल सुदीप कुमार पटेल और कांस्टेबल अमित वर्मा शामिल रहे।