तीसरी लहर की तैयारियाें को परखने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने केजीएमयू का किया निरीक्षण

लखनऊ। पिछले कई दिन बाद ब्लैक फंगस के मामलों में सोमवार को कुछ कमी देखने को मिली। सोमवार को लखनऊ के अस्पतालों में 12 मरीज भर्ती किए हैं। सबसे ज्यादा केजीएमयू में सात मरीज भर्ती किए गए हैं। जबकि फंगस की वजह से एक मरीज की जान चली गई। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि अब तक संस्थान में 315 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। इनमें काफी डिस्चार्ज हुए हैं और कुछ की मौत भी हो गई। सोमवार को यहां सात नए मरीज भर्ती किए। चार मरीजों के ऑपरेशन किए गए। वहीं लोहिया संस्थान में सोमवार को दो मरीज भर्ती किये गए। पीजीआई में ब्लैक फंगस की चपेट में आए कानपुर निवासी मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यहां तीन नए मरीज भर्ती किए गए हैं। दो मरीजों के ऑपरेशन किए गए। उधर, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां देखने के लिया चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को केजीएमयू का निरीक्षण किया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री केजीएमयू के पीडियाट्रिक आईसीयू की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे तथा तैयारियां देख मंत्री संतुष्ट दिखे। केजीएमयू के वृद्धावस्था व मानसिक स्वास्थ्य विभाग में पीडियाट्रिक आईसीयू तैयार किया गया है। इस वार्ड में 156 बेड तथा 50 से ज्यादा आईसीयू वेंटिलेटर बेड हैं। सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है। केजीएमयू कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने बताया कि बच्चों के इलाज की पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है। जरूरी दवाओं के भी इंतजाम कर लिए गए हैं। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ भी हैं। डॉक्टरों के प्रशिक्षण का काम भी चालू हो गया है। इस मौके पर सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार, कुलसचिव आशुतोष द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *