नि:शुल्क वैक्सीन और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को दिवाली तक बढ़ाने के फैसले का सीएम योगी ने किया स्वागत

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए राज्यों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दिवाली तक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कई राज्य सरकारों को 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन देने पर आने वाले खर्च को वहन करने में दिक्कत हो रही थी। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ रहा है। कोरोना की पहली लहर में पूरे देश में जीवन और जीविका को सफलतापूर्वक बचाने के बाद जिस मजबूती के साथ देश को प्रधानमंत्री का यशस्वी नेतृत्व प्राप्त हुआ, उससे देश दूसरी लहर को भी पूरी तरह नियंत्रित करने के नजदीक है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री योगी ने सभी प्रदेशवासियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आह्वान किया है। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। कोई भी कोविड टेस्ट से न हिचकिचाएं। अपनी बारी आने पर सभी लोग वैक्सीन अवश्य लें। किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाह में पड़ने के बजाय वैक्सीन का सुरक्षा कवच जरूर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *