वाराणसी में स्टेशनों पर शुरू हुआ फुटओवर ब्रिज का काम

वाराणसी। वाराणसी मंडल में छोटे स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण तेजी गति से हो रहा है। मंडुवाडीह-प्रयागराज रेलखंड के राजातालाब और निगतपुर रेलवे स्टेशनों के बीच बेहरवां हाल्ट पर सोमवार को तीन गार्डर रखे गए। ब्रिज बनने से यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा। अधिकारियों के अनुसार तीन गर्डरों के रखे जाने का चुनौतीपूर्ण कार्य मात्र दो घंटे का यातायात व कर्षण ब्लॉक लेकर कोरोना प्रोटोकॉल के साथ किया गया। गर्डर लांचिंग में उच्च क्षमता वाले रोड क्रेन का उपयोग किया गया। इस दौरान एक क्रेन को स्टैंड बॉय में रखा गया। तीनों गर्डरों में से दो की लंबाई 27.44 मीटर व वजन 25 टन है। यह कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा, परियोजना निदेशक (संयुक्त महाप्रबंधक) सत्यम कुमार सिंह व अपर महाप्रबंधक (सिविल विशेषज्ञ) संरक्षा व नियोजन एसएन साहू की देखरेख में हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि तीन जून को हरदत्तपुर स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान चार गार्डर रखे गए। 50 फीसदी से अधिक काम हो गए हैं। शेष काम युद्ध स्तर पर हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *