गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को और किया जाएगा हाईटेक

गोरखपुर। प्रसिद्ध मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को और हाईटेक किया जाएगा। एडीजी अखिल कुमार ने इसका प्लान तैयार कर शासन को भेजा है और जल्द ही मंजूरी मिलते ही उस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके तहत गोरखनाथ मंदिर में वॉच टावर की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे ताकि कहीं से भी सुरक्षा में कोई चूक ना होने पाए। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से एक एक पॉइंट को चिन्हित करके प्लान तैयार कर शासन में भेज दिया गया है। एडीजी का मानना है कि जल्द ही इस पर मंजूरी मिल जाएगी। जिसके बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। वर्तमान समय में नौ वॉच टावर मंदिर परिसर में है, जिसे बढ़ाकर 14 करने की योजना है। 100 सीसी टीवी कैमरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। मंदिर परिसर या उसके आसपास ही पुलिस वालों के रहने की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई भी आपात स्थिति होने पर तत्काल पुलिस फोर्स वहां पहुंच सके। एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि सुरक्षा प्लान तैयार करके शासन को भेजा गया है, मंजूरी मिलते ही उस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा वजह से गोरखनाथ मंदिर के दक्षिण पूर्वी कोने पर स्थित अल्पसंख्यकों के 11 घरों को खाली कराया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है। जिला प्रशासन का दावा है कि सभी की सहमति के बाद घर खाली कराए जाएंगे। संबंधित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। उन्हें दूसरी जगह बसाने की व्यवस्था की जाएगी। घरों को खाली कराने के संबंध में जिला प्रशासन की तरफ से एक सहमति पत्र तैयार किया गया है, जिस पर 11 में से नौ लोगों ने दस्तखत कर दिए हैं, जबकि दो परिवार बाकी हैं। वहीं कुछ लोग दबी जुबान आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन जबरन दस्तखत करा रहा है। यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि सहमति पत्र में न तो मुआवजे की बात कही गई है न ही यह स्पष्ट है कि सहमति पत्र किस विभाग की तरफ से तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *