जुलाई-अगस्त में हो प्रतिदिन 10 लाख टीकाकरण: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जून माह में प्रतिदिन पांच लाख और जुलाई-अगस्त में प्रतिदिन 10 लाख टीकाकरण का लक्ष्य बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि बरसात में बाढ़ व विभिन्न बीमारियों की आशंका को देखते हुए टीकाकरण कार्य प्रभावित हो सकता है। इसलिए टीकाकरण की गति अभी से बढ़ाकर रखनी होगी। मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 संक्रमण की समीक्षा कर रहे थे। सीएम योगी ने कहा कि 21 जून के बाद 18 से 44 आयु वर्ग के लिए भारत सरकार फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। इस आयु वर्ग के लिए जितनी वैक्सीन की राज्य सरकार ने व्यवस्था की है, उसका उपयोग 21 जून तक कर लिया जाए। वैक्सीन की बर्बादी को भी कम किया जाए। उन्होंने बच्चों में वायरल बुखार आदि के लिए मेडिसिन किट तैयार करने की जानकारी ली और कहा कि हर हाल में यह किट निगरानी समितियों को उपलब्ध कराई जाए और 15 जून से इसको बंटवाया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस वर्ष बरसात का मौसम समय से कुछ पहले शुरू हो गया है। इससे इस मौसम में होने वाली इंसेफलाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि संक्रामक बीमारियों की आशंका भी बढ़ गई है। इन बीमारियों की रोकथाम के लिए कार्रवाई शुरू करने की तैयारियां तेज की जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि उतर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कॉरपोरेशन से खरीदी जाने वाली दवाएं कंपनी रेट पर ही खरीदी जाएं। जिलों में डायलिसिस की सुविधा भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन निर्माणाधीन संयत्रों की संख्या बढक़र 427 हो गई है। इनमें से 78 प्लांट कार्य कर रहे हैं। विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। बुधवार से बृहस्पतिवा के दौरान 24 घंटे में 100 बेड की वृद्धि हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *