माइक्रोप्लान बनाकर टीकाकरण कार्य में लाएं तेजी: आयुक्त

लखनऊ। आयुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कटरा बाजार में हो रहे कोविड-19 टीकाकरण का निरीक्षण किया। आयुक्त ने निर्देश दिए कि टीकाकरण का कार्य माइक्रोप्लान बनाकर गंभीरता के साथ कराया जाए। जिससे 15 अगस्त तक 80 प्रतिशत टीकाकरण हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएस केसरी को निर्देश दिए कि आगामी एक सप्ताह के लिए सप्ताहवार वैक्सीन की उपलब्धता अनुसार इस प्रकार कार्ययोजना बनाएं ताकि अधिकाधिक टीकाकरण कराया जा सके। कहा कि कार्ययोजना की एक प्रति उन्हें उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि पीएचसीवार लक्ष्य निर्धारित कर संबंधित नोडल अधिकारी व निगरानी समिति के साथ बैठक कर अधिकाधिक टीकाकरण कराएं। कहा कि प्रतिदिन टीकाकरण की समीक्षा की जाए ताकि टीकाकरण कार्य में और तेजी लायी जा सके। आयुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य कटरा बाजार के निरीक्षण के दौरान 18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए निर्धारित टीकाकरण कक्ष, वेटिंग रूम तथा ऑब्जर्वेशन रूम में जाकर टीकाकरण के लिए उपस्थित लोगों से टीकाकरण के संबंध में पूछताछ की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. बीके सिंह ने टीकाकरण प्रक्रिया के संबंध में आयुक्त को बताया। आयुक्त ने दिव्यांगजन के लिए की गई व्यवस्था की सीएचसी अधीक्षक से जानकारी ली तो डॉ. सिंह ने बताया कि व्हीलचेयर की व्यवस्था अस्पताल में उपलब्ध है। आयुक्त ने निर्देश दिए कि टीकाकरण इस तरह से किया जाए कि वैक्सीन का वेस्टेज न होने पाए। माइक्रोप्लान निर्धारित हो कि कोई भी व्यक्ति बिना टीकाकरण के वापस न जाए। आयुक्त को डॉ. सिंह ने बताया कि टीकाकरण में यह स्थिति कभी नहीं आई, जिससे किसी व्यक्ति को बिना टीकाकरण के वापस जाना पड़ा हो। निरीक्षण के समय तक 18 से 44 वर्ष बीच 49 तथा 45 वर्ष के ऊपर के 20 लोगों का टीकाकरण हो चुका था। आयुक्त ने सीएचसी में दवा की उपलब्धता तथा मैनपावर के बारे में पूछा तो बताया गया कि केंद्र पर दवा की पर्याप्त उपलब्धता है। चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएस केसरी, डॉ. मनोज सिंह तथा डॉ. बीके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *