ई पाठशाला से नौनिहालों को मिलेगा पढ़ने का मौका

लखनऊ। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के न्याय पंचायतों में तैनात हेडमास्टरों, शिक्षकों, एआरपी व बीआरसी के सभी स्टाफ की ऑनलाइन समीक्षा बैठक की गई। वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता बीईओ गैसड़ी हृदय शंकरलाल श्रीवास्तव ने की। बीईओ ने सभी हेडमास्टरों, शिक्षकों, एआरपी व बीआरसी को ई पाठशाला व ऑपरेशन कायाकल्प के साथ-साथ सभी बिंदुओं को समय से पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी। वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत गैसड़ी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट सभी स्कूलों को 18 पैरामीटर पर चाक-चौबंद कराया जाएगा। ई-पाठशाला फेज-4 पर चर्चा करते हुए बीईओ ने कहा कि कोरोना काल में ई पाठशाला से नौनिहालों को पढ़ने की सागौत मिलेगी। बीईओ ने शिक्षकों की तरफ से अभिभावकों के साथ फोन पर की गई वार्ता के बारे में भी चर्चा की। दूरदर्शन आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम के बारे में बताया गया। मिशन जल जीवन, शारदा व समर्थ एप, गूगल सीट पर मांगी जा रही सूचनाओं को समय व ध्यानपूर्वक भरने, ई मेंटरिंग, सुपरविजन, डीबीटी की तैयारी, फाल्ट इनवैलिड खातों के संबंध में जानकारी, विद्यालय में नामांकित छात्रों के अभिभावकों का ब्यौरा, निगरानी समिति और विद्यालयों में कोविड 19 टीकाकरण में लगने वाले कैंपों के बारे में विचार विमर्श किया गया। ई पाठशाला के सफल संचालन में वालेंटियर योगदान होगा। जिनके चयन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। प्रेरणा लक्ष्य एप, दीक्षा एप व रीड एलांग एप आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। वर्चुअल बैठक में एआरपी अजीत कुमार पांडेय, आलोक प्रताप सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षक अनूप कुमार सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, रवि, ज्योति व चंद्र प्रकाश यादव सहित तीन पालियों में सभी हेडमास्टर व शिक्षक शामिल हुए। पहली पाली में जरवा बनगाई, गैसड़ी व भोजपुर कोल्हुईया, दूसरी पाली में नगई, चरनगहिया, महादेव शिवपुर व विशुनपुर कला और तीसरी पाली में बिजुलिया, लक्ष्मीनगर, पिपरा, मोतीपुर कुडोहा व झौव्वा न्याय पंचायतों के हेडमास्टर व शिक्षक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *