जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होगी पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

जौनपुर। जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थी चालू सत्र की परीक्षा में प्रमोट किए जाएंगे, जबकि स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के साथ ही अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी कराई जाएंगी। वहीं, कुलपति प्रो. निर्णला एस मौर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को इसे लेकर परीक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू कराने पर सहमति बनी। इस दौरान निर्णय लिया गया कि परीक्षा में पहले की तरह सवाल दिए जाएंगे, जबकि सवालों की संख्या में कटौती की जाएगी। परीक्षा तीन की बजाय डेढ़ घंटे की होगी। समिति की बैठक में तय हुआ कि कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए परीक्षा कराई जाएगी। कोविड संक्रमण को देखते हुए परीक्षा का समय कम कर दिया गया है। इसके अलावा समिति ने यह तय किया कि जिन विषयों में दो पेपर की परीक्षा होती रही है, अब उनके एक पेपर की परीक्षा होगी। पहले पेपर के आधार पर दूसरे में नंबर दिया जाएगा। इसी प्रकार जिस विषय में तीन पेपर होते थे, अभी उनमें दो पेपर की परीक्षा कराई जाएगी। जिन विषयों में तीन से अधिक पेपर की परीक्षा होती है, अब उनमें पहले, दूसरे और पांचवें पेपर की परीक्षा कराई जाएगी। प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं कराई जाएगी। जिन विषयों में मौखिक परीक्षा होती है, उनमें ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि समिति की बैठक में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा पूर्व की तरह लिखित रूप से कराई जाएगी। सवालों की संख्या भी सीमित रहेगी। परीक्षाएं दो पाली में कराने पर बैठक में सहमति बनी। बैठक में शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. विजय कुमार सिंह, प्रो. बीबी तिवारी, डा. समर बहादुर सिंह, डा. ओपी सिंह, डा.मुनीर शर्मा, प्रो.अविनाश पार्थीडर, रजिस्ट्रार महेंद्र कुमार, एआर अमृत लाल, दीपक सिंह, उत्तम चौबे, डा. केएस तोमर, लक्ष्मी मौर्या आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *