21 जून से कई ट्रेनों का शुरू होगा संचालन

लखनऊ। यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन 21 से आगरा इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें रोजाना चलाएगा। गाड़ी संख्या 02180/79 आगरा फोर्ट लखनऊ आगरा इंटरसिटी 21 से सप्ताह में पांच दिन के बजाय सातों दिन चलेगी। 04210 लखनऊ प्रयागघाट एक्सप्रेस 21 जून से और 04209 प्रयागघाट लखनऊ एक्सप्रेस 22 जून से बहाल हो जाएगी। इसी क्रम में 02595 गोरखपुर आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल के फेरे में 17 से और 02596 आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर के फेरे में 18 जून से वृद्धि की जाएगी। गाड़ी संख्या 06093 चेन्नई सेंट्रल लखनऊ के फेरों में 3 जुलाई से 6 नवंबर तक और 06094 लखनऊ चेन्नई स्पेशल 5 जुलाई से लेकर 8 नवंबर तक वृद्धि की गई है। 02549 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 1 जुलाई से और 02550 आनंदविहार टर्मिनल कामाख्या 3 जुलाई तक चलेगी। वहीं 05624 कामाख्या भगत की कोठी स्पेशल 18 जून से प्रत्येक शुक्रवार को कामाख्या से शाम 5.15 बजे चलकर अगली रात एक बजे लखनऊ तथा भगत की कोठी रात 9.45 बजे पहुंचेगी। वापसी में 05623 भगत की कोठी कामाख्या 22 जून से प्रत्येक मंगलवार को भगत की कोठी से शाम 4.10 बजे रवाना होकर लखनऊ दूसरे दिन दोपहर 02.00 बजे तथा गुरुवार को रात 11.10 बजे कामाख्या पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *