लखनऊ। राजधानी के ग्रामीण इलाकों में एक जुलाई से बिना स्लॉट बुक किए ही टीका लगाया जाएगा। इसके लिए ग्राम प्रधान से लेकर सभी लोगों की टीमें बनाई जा रही हैं, जो गांवों में लोगों को सप्ताह के पहले तीन दिन टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगी। इसके बाद वहां कैंप लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जुलाई व अगस्त में बिना स्लॉट बुक किए टीका लगेगा। अगस्त अंत तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य है। राजधानी में कुल 45 लाख से अधिक की आबादी है। इसमें ग्रामीण इलाकों की आबादी करीब 15 लाख है। जिले में अभी तक 11 लाख 78 हजार से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। इसमें शहरी क्षेत्र की आबादी में टीका लगवाने का ग्राफ बेहद अधिक है, जबकि ग्रामीण इलाकों में 10 प्रतिशत से कम आबादी को टीका लगा है। ग्रामीण इलाकों की आबादी को टीका लगाने के लिए जुलाई व अगस्त में बिना स्लॉट बुक किए टीकाकरण का प्लान बना है। एक जुलाई से ग्रामीण इलाकों में अभियान शुरू होगा। इसमें पहले तीन दिन तक हर ब्लॉक में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्रधान व तहसीलदार समेत स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करेगी। इसके बाद वहां पर दो दिन मौके पर ही पंजीकरण कर टीका लगाया जाएगा। बूथ आबादी के बीच बनाए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों को भटकना न पड़े। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि अभी ग्रामीण इलाकों में टीका लगाने के लिए नई गाइड लाइन आनी है। इसके बाद बिना स्लॉट ही 18 से अधिक्र उम्र के सभी लोगों को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जुलाई में हर ब्लॉक में कैंप लगाकर टीका लगेगा। अगस्त में छूटे लोगों को टीका लगा शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।