पेंट गोदाम में लगी आग…

गोरखपुर। गोरखपुर के शाहपुर इलाके के रेल विहार चौराहा पर स्थित पेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की उठ रहीं लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस व अग्निशमन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास की। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की चार गाड़ियां व दो अन्य टैंकर से आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक शाहपुर इलाके के चरगांवा ब्लॉक के गेट के सामने बैजनाथ श्रीवास्तव का पेंट का गोदाम है। बैजनाथ श्रीवास्तव मूल रूप से महाराजगंज जनपद के शिकारपुर के निवासी हैं। वह चरगांवा के रेल विहार कॉलोनी में चार वर्षों से किराए पर रहते हैं। बैजनाथ रेल विहार में ही जूलियस पीटर के मकान में मां विंध्यवासिनी पेंट एंड हार्डवेयर के नाम से दुकान चलाते हैं। साथ ही पेंट की सप्लाई भी करते हैं। बैजनाथ सरैया में पेंट की सप्लाई के लिए निकले हुए थे। उनका 14 वर्षीय बेटा ऋषभ गोदाम में बैठा हुआ था। इसी दौरान अज्ञात कारणों से अचानक गोदाम में आग लग गई जिसे ऋषभ ने पानी डालकर बुझाने की कोशिश की। आग बढ़ता देख उसने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। देखते ही देखते गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि मोहल्ले के लोग उसकी लपटों को देखकर भयभीत हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व अग्निशमन को दी। क्षेत्र में गश्त पर निकले एसआई अंकुर कुमार व सत्यानंद आग की लपटों को देखकर मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी। साथ ही नगर निगम के पानी की सप्लाई करने वाले दो टैंकर के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद अग्निशमन का चार गाड़ियां व खजांची चौराहे पर सड़क निर्माण कर रही पीडब्ल्यूडी का एक पानी का टैंकर वह नगर निगम का पानी टैंकर के सहारे करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियां पूरी तरह आग पर काबू पा लिया। इस दौरान मौके पर गोरखनाथ क्षेत्राधिकारी रत्नेश सिंह, शाहपुर थानाध्यक्ष आनंद प्रकाश व अग्निशमन विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। वहीं बैजनाथ ने बताया कि गोदाम में आग लगने से लगभग सात लाख रुपये का माल जलकर राख हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *