शिक्षा। उत्तर प्रदेश सरकार अगस्त, 2021 तक राज्य के विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष और सेमेस्टर परीक्षाओं को पूरा करने की तैयारी कर रही है। छात्रों को प्रति विषय केवल एक प्रश्न पत्र के लिए उपस्थित होना होगा। किसी विषय का एकल-प्रश्न पत्र इस प्रकार तैयार किया जाएगा कि उसमें उस विशेष विषय के सभी प्रश्न-पत्र शामिल हों। पिछले वर्षों के विपरीत, इस बार प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) प्रारूप में होगा और छात्रों को ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) शीट पर उत्तर देना होगा। उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की वर्ष 2020-21 हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके मुताबिक स्नातक, स्नातकोत्तर और बीएड की परीक्षाएं 2 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक जारी रहेंगी।