भागवान श्रीकृष्ण ने दिया था योग का ज्ञान, पीएम मोदी ने विश्व में पहुंचाया: सांसद हेमा मालिनी

मथुरा। मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि योगेश्वर श्रीकृष्ण ने मानवता को योग का ज्ञान दिया है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे विश्व में पहुंचाकर कल्याणकारी कार्य किया है। हेमा मालिनी रविवार को बतौर मुख्य अतिथि संस्कार भारती की आठ दिवसीय कार्यशाला के समापन पर एप के माध्यम से जुड़ीं। विश्व योग दिवस को लेकर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि बाबा रामदेव का योग क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है। वह मुझे योगिनी बहन कहते हैं। मैंने श्री रविशंकर व अवधूत बाबा से भी शिवयोग सीखा है। सांसद ने कहा कि नृत्यांगनाओं को योग करना आसान रहता है, नृत्य भी एक प्रकार का योग ही है। उन्होंने योग प्रशिक्षिका चारु सिंघल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ईश्वर ने हमें इतना अच्छा शरीर दिया है, हमें इसे संतुलित रखने के लिए योग अवश्य करना चाहिए। योग से शरीर स्वस्थ रहेगा। संस्था का आभार व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि संस्कार भारती ने ब्रजवासियों के दर्शन लाभ का सुख पहुंचाया है। संस्कार भारती की कार्यशाला में सुरेंद्र सक्सेना, जयप्रकाश शर्मा, अमृत खंडेलवाल, हृदेश शर्मा, मनुर्भव मिलिंद, अजय जौहरी, मनीष शोरावाला, डॉ. मधुबाला गर्ग, नीलम सक्सेना, कल्पना सारस्वत, रेखा माहेश्वरी, ओमवती अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, पूजा माहेश्वरी, दीपिका गुप्ता, नगीना अग्रवाल, लक्षिता खंडेलवाल, आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *