वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी में जल्द ही भगवान वेंकटेश्वर विराजेंगे। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट बोर्ड ने इस पर मुहर लगा दी है। जम्मू की तर्ज पर टीटीडी ट्रस्ट ने वाराणसी और मुंबई में भी भगवान वेंकटेश्वर के श्रीवारी मंदिर निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर के लिए पिछले साल से ही ट्रस्ट वाराणसी में जमीन की तलाश कर रहा है। संभावना है कि गंगा के किनारे घाट पर ही वेंकटेश्वर भगवान विराजेंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने बताया कि श्रीवारी मंदिरों की शृंखला कश्मीर से कन्याकुमारी तक बनाने की योजना है। इसके लिए धर्म प्रचारम अभियान चलाया जा रहा है। आंध्र और तेलंगाना में 500 स्थानों पर भगवान वेंकटेश्वर के श्रीवारी मंदिर की स्थापना कराई जा रही है। जम्मू में भी श्रीवारी मंदिर का निर्माण चल रहा है जो अगले 18 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा।