वाराणसी। वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को शारजाह से एयर इंडिया के विमान से पहुंचे एक यात्री के पास से तस्करी कर लाया जा रहा 465.900 ग्राम सोना पकड़ा गया। जिसकी कीमत 22 लाख 82 हजार 910 रुपये आंकी गई है। जिसे कस्टम विभाग ने जब्त कर आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया।
शारजाह से आए एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान संख्या आईएक्स 184 से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों की कस्टम टीम द्वारा जांच की जा रही थी। इस दौरान वहां मौजूद एक यात्री के चलने के तरीके पर अधिकारियों को संदेह हुआ। जिसपर यात्री की सघनता से जांच की गई तो उसके पास से तस्करी कर लाया जा रहा सोना बरामद किया गया। आरोपी थावन राम बिहार के पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है। उसने सोने को ग्रीस गन व इंसेंस बर्नर के अंदर छुपाया था। आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की जांच की जाएगी।