गोरखपुर। गोरखपुर जिले में टीकाकरण का वृहद अभियान सोमवार से शुरू हो गया है। इसके तहत पहली बार 155 बूथ बनाए गए हैं। पायलट प्रोजेक्ट के तहत सात ब्लॉकों में 105 बूथ क्लस्टर एरिया में शामिल हैं। इनमें पाली, ब्रह्मपुर, खजनी, कैम्पियरगंज, पिपराइच, जंगल कौड़िया और बेलघाट शामिल है। इनकी निगरानी के लिए विकास भवन में वार रूम बनाया गया है, जहां पर हर दो घंटे पर रिपोर्ट अपडेट की जाएगी। टीकाकरण के संबंध में कार्ययोजना बनाने के लिए रविवार को सीडीओ की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक हुई। टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. एनके पांडेय ने बताया कि बैठक में कई विभागों के अधिकारी शामिल रहे। सभी विभागों के समन्वय से ही टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। सोमवार से पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित ब्लॉकों में विशेष कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए एक सप्ताह का माइक्रो प्लान बनाया गया है। बैठक में शिक्षा विभाग, पंचायती राज, आपूर्ति विभाग, आईसीडीएस व खंड विकास अधिकारी ने चर्चा करते हुए सहयोग करने की बात कही है।