गोरखपुर। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रूम और डारमेट्री की बुकिंग फिर से जल्द शुरू होने वाली है। इस बार सुविधाएं बढ़ गई हैं। यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग करना होगा। बुक किये हुए कमरे में ठहरने के लिए यात्री को टिकट के साथ कोई भी पहचान पत्र दिखाना पड़ेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से गोरखपुर जंक्शन पर रिटायरिंग रूम को सुसज्जित किया जा रहा है। पहले चरण में तीन रूम के अलावा पुरुषों के लिए 25 तथा महिलाओं के लिए छह डारमेट्री तैयार की गई है। दूसरे चरण में बचे कमरों और डारमेट्री का कायाकल्प होगा। नाश्ता और भोजन के लिए यात्रियों को स्टेशन से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। आर्डर पर कमरे में ही पैक्ड ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोना के चलते आईआरसीटीसी की ओर से रिटायरिंग रूम और डारमेट्री की बुकिंग बंद कर दी गई थी। अब इसे खोला गया है। इसमें ठहरने वालों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।