वाराणसी। कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्टेशनों पर बढ़ रहे यात्रियों के दबाव और होटल और रेस्टोरेंट की किल्लत को दूर करने के लिए आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्यूरिज्म कॉरपोरेशन) ने एक नया कदम उठाया है। यात्री अब चाहें तो आईआरसीटीसी से कैटरिंग और यात्री टिकट बुकिंग के साथ सरकारी होटल, लॉज, गेस्ट हाउस के अलावा पर्यटन सुविधाओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ आपको इस माह के अंत से मिलना शुरू हो जाएगा। आईआरसीटीसी की ओर से टूरिस्ट बंगलों (पर्यटक आवास गृह) सहित कैटरिंग आदि की सुविधा इस माह के अंतिम सप्ताह से शुरू की जाएगी। इसके लिए स्थानीय स्तर पर बुकिंग के लिए इसी सप्ताह में किराए का निर्धारण और सुविधाओं की सूची तैयार कराने को कहा गया है। यह बातें लखनऊ आईआरसीटीसी के ट्यूरिज्म मैनेजर एएस पांडेय ने बताई हैं। इसके पहले वाराणसी में आने वाले पर्यटकों को काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी के द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की जा चुकी है।