लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार तड़के एक यात्री को दुबई से तस्करी का सोना लाते हुए कस्टम की टीम ने पकड़ा है। यह यात्री आयरन प्रेस में लगभग 814 ग्राम सोने का बिस्किट छिपाकर ला रहा था। कस्टम के अनुसार इस सोने की कीमत 40,15,485 रुपये है। कस्टम की टीम को इस यात्री पर शक हुआ तो उसके लगेज की जांच की गई। लगेज के भीतर एक आयरन प्रेस निकला जिसको खोला तो उसके अंदर सोने का बिस्किट रखा हुआ पाया गया। यात्री को गिरफ्तार कर कर न्यायालय में पेश करने के बाद मामले की जांच की जा रही है।