वाराणसी। कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने मंगलवार को वाराणसी में अर्दली बाजार स्थित कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कौशल विकास मिशन की दूरगामी योजना को बताया। कोरोना में स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत के अनुसार अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग लेने के लिए प्रेरित किया और अभ्यर्थियों से मुलाकात की। पाठ्यक्रम की शुरुआत करने के साथ प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों से बातचीत की। इस दौरान महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को कौशल विकास मिशन से जोड़कर रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके लिए छह नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत की गई। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) में जिला स्तरीय कौशल समितियों मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने स्थानीय जरूरतों के मुताबिक कौशल पाठ्यक्रमों को डिजाइन करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि यह याद रखने की जरूरत है कि पीएमकेवीवाई के इस चरण में स्थानीय कौशल जरूरतों को पूरा किया जाए।