वाराणसी। आज के युवा कल के भविष्य निर्माता बनेंगे, भविष्य निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होगी। इसलिए उन्हें चुनौतियों का मुकाबला कैसे करना है, इसके बारे में जानकारी होनी आवश्यक है। यह बातें सोमवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहीं। वो बतौर विशिष्ट अतिथि रोटरी अंतरराष्ट्रीय व रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल की ओर से दो दिवसीय ऑनलाइन यूथ लीडरशिप अवार्ड ‘रायला’ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने युवाओं को नेतृत्व कौशल के विकास के लिए अहम टिप्स दिए। ‘चुनौतियां आज और कल’ विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में भारत के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश आदि देशों से 276 युवाओं ने प्रतिभाग किया। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि युवाओं को सपना देखने के साथ-साथ उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करनी चाहिए। युवा कभी भी उम्मीद की किरण खत्म नहीं होने देता, उसकी दृष्टि हमेशा लक्ष्य परक होती है। फिल्म स्टार अवनी मोदी वर्चुअली मुबंई से जुड़ी थी। उन्होंने युवाओं को अपने बल पर संघर्ष कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसा काम करना चाहिए कि पिता को समाज में उनके बेटों के नाम व काम से पहचाना जाए। कार्यक्रम में वर्ल्ड रोटरेक्ट चेयरमैन रवि वादवानी, निशा चांडक, प्रीतम गोस्वामी, राजन ढींगरा ने सभी युवाओं को प्रशिक्षित किया। इस दौरान ऑनलाइन प्रतियोगिता में युवाओं ने गायन, नृत्य, वादन का हुनर दिखाया। मंडलाध्यक्ष केके श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल के अध्यक्ष व ‘रायला’ के चेयरमैन अजीत मेहरोत्रा ने किया। इस अवसर पर दिनेश गर्ग, शैलेंद्र जैन, संजय अग्रवाल, अनिल जाजोदिया, शिशिर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।