गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नगदिलपुर गांव में बीते दिनों दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। इसकी जानकरी होते ही पुलिस मृतक के घर पहुंची। जानकारी के मुताबिक रेवतीपुर क्षेत्र के नगदिलपुर गांव में दो दिन पहले पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चला था। इस मारपीट में एक पक्ष के मनीष तिवारी, कृष्णा तिवारी, अमित तिवारी तथा दूसरे पक्ष से बृजराज तिवारी एवं चंदन तिवारी घायल थे। गंभीर हालत को देखते हुए युवक अमित तिवारी(36) को चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। उपचार के दौरान मंगलवार की उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। तनाव की स्थित व्याप्त हो गई। जानकारी होते ही थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस कर्मियों के साथ मृतक के घर पहुंच गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि बीते 20 जून पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी। दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे। दोनों पक्षों से चार-चार लोगों के खिलाफ एफआईर दर्ज किया गया था। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। एक पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।