गाजीपुर। सैदपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित तीन वांछितों को गिरफ्तार किया। संबंधित धाराओं में उनका चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की कड़ी में आज सुबह करीब चार बजे गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित नामजद तीन वांछितों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्ता लोगों में सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के राजापुर उर्फ आगापुर निवासी मकसूद, यही के इस्तियाक और महरूपुर (कटघरा) निवासी एजाज अहमद उर्फ तितिहरी शामिल है। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, कां. राकेश कुमार, सतीश कुमार और विनय कुमार सिंह शामिल रहे।