लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी के लिए केंद्र जल्द फैसला लेगा। उम्मीद की जा रही है कि इसी सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह के शुरुआत में केंद्र में संघ लोक सेवा आयोग की बैठक होगी। इसमें यूपी के डीजीपी के लिए तीन अधिकारियों का पैनल तय किया जाएगा। इनमें से एक का चुनाव मुख्यमंत्री करेंगे, जो प्रदेश के अगले डीजीपी होंगे। दरअसल, मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। वे खुद सेवा विस्तार के अटकलों पर विराम लगा चुके हैं। इसलिए नए डीजीपी के लिए कवायद जल्द पूरी होगी। संघ लोक सेवा आयोग अगर वरिष्ठता के क्रम में पैनल तय करता है तो मुकुल गोयल डीजीपी के प्रमुख दावेदार हो सकते हैं। वर्ष 1986 बैच के नासिर कमाल सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। उनके बाद 1986 बैच के मुकुल गोयल का नंबर आता है। यह दोनों अधिकारी केंद्र में तैनात हैं। तीसरे नंबर पर डीजी आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा डॉ. आरपी सिंह हैं। आरपी सिंह भी 1987 बैच के आईपीएस हैं। इसके बाद जिन अधिकारियों का नंबर आता है उसमें विश्वजीत महापात्रा, जीएल मीणा, आरके विश्वकर्मा, डीएस चौहान, अनिल कुमार अग्रवाल और आनंद कुमार हैं। संघ लोक सेवा आयोग वरिष्ठता के क्रम में ही पैनल भेजता है या फिर सुपर सीड कर किसी और अफसर का नाम भेजता है।