लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विभिन्न राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती दिख रही है। ऐसे में हर स्तर पर अलर्ट रहने की जरूरत है। लॉकडाउन खत्म किया गया है, लेकिन सोशल डिस्टेसिंग का हर हाल में पालन कराना होगा। ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट की नीति पर ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री मंगलवार को कोरोना नियंत्रण के लिए बनी टीम-9 की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से आने वालों की जांच के लिए हवाई अडडे, रेलवे और बस स्टेशन पर जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसकी मॉनीटरिंग की जाए। संदिग्ध लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया जाए। संक्रमण को प्रभावी ढंग से नियंत्रित रखने के लिए पर्याप्त संख्या में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए। बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्र न होने पाए। इसके लिए प्रभावी प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के सुदृढ़ीकरण का कार्य तेजी से किया जाए।