जुलाई माह में जारी होंगे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के अंकपत्र

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के अंक पत्र जुलाई में जारी होंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को ये बातें उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के जल्द गठन को लेकर आयोजित बैठक में कही। इसमें बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग से चयनित शिक्षकों को जल्द नियुक्ति आदेश जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पदस्थापन में किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारी को दंडित किया जाएगा। डा. शर्मा ने कहा कि माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों के तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जून से लिए जाएंगे। उन्होंने संस्कृत शिक्षकों के रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नीति बनाने के निर्देश दिए। उन्होेंने उच्च शिक्षा विभाग को महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोतर कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए। बैठक में एसीएस मोनिका एस. गर्ग, रेणुका कुमार और आराधना शुक्ला व अन्य अधिकारी मौजूद थे। जबकि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी वर्चुअल उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *