आगरा। आगरा जनपद में बारिश के पानी से बचने के लिए कुछ लोग पीपल के पेड़ के नीचे बैठे थे। इसी दौरान उन पर मौत ने झपट्टा मार दिया। पेड़ अचानक ग्रामीणों के ऊपर गिर पड़ा। भारी भरकम दरख्तों के नीचे दबकर दंपती सहित तीन की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग घायल भी हुए हैं। ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से सभी के शव बाहर निकाले। गांव में तीन मौतों से मातम का माहौल है। दर्दनाक घटना आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा कोरई में गुरुवार दोपहर को घटित हुई। दोपहर में अचानक बारिश शुरू हो गई। जिसके कारण खेड़ा कोरई के कुछ ग्रामीण पीपल के पुराने पेड़ के नीचे बैठ गए। अचानक पीपल का पेड़ ग्रामीणों के ऊपर गिर गया। जिसके नीचे दबकर पति-पत्नी समेत एक ग्रामीण की मौत हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं स्थानीय लोगों ने जेसीबी बुलाकर पेड़ के नीचे से दबे तीनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर दिया है। पेड़ के नीचे दबने से कुछ लोग घायल भी हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।