वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बुनियादी शिक्षा की सूरत बदलने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसका ताजा उदाहरण मछोदरी का प्राथमिक विद्यालय है। प्रधानमंत्री अपने संभावित दौरे में यह सौगात बच्चों को दे सकते हैं। 1380 वर्गमीटर क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत यह 14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। यह जिले का पहला बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालय है, जो तीन मंजिला है। इसमें लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में यहां 150 बच्चे पढ़ाई करते हैं, जिनकी संख्या नए सत्र में और बढ़ेगी। मछोदरी प्राथमिक विद्यालय की स्थापना 1932 में की गई थी। प्राचीन विद्यालय होने के कारण इसका भवन खराब अवस्था में पहुंच गया था। स्मार्ट सिटी के तहत इसके जीर्णोद्धार की योजना बनाई गई थी। नए भवन की आधारशिला मार्च 2019 में रखी गई थी। जो अब बनकर तैयार है, कारीगर इसे अंतिम रूप दे रहे हैं। स्मार्ट क्लासरूम, वातानुकूलित सांस्कृतिक हॉल, कमप्यूटर लैब, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, वाईफाई कैंपस, इंडोर व आउटडोर खेल मैदान व संसाधन, डाइनिंग हॉल, स्मार्ट किचन, दिव्यांग शौचालय, लिफ्ट, हरा-भरा कैंपस, एलईडी स्क्रीन से पढ़ाई, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, आरो प्लांट, स्मार्ट फर्नीचर जैसी हाईटेक सुविधा मिलेंगी। शिवपुर में बने कंपोजिट विद्यालय शिवपुर का भी पीएम उद्घाटन कर सकते हैं। विद्यालय को समाजसेवी राहुल सिंह ने गोद लिया है। वह अब तक 20 लाख की लागत से कायाकल्प करा चुके हैं। जल्द ही इस विद्यालय में बच्चों के लिए अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। स्मार्ट सिटी के तहत प्राथमिक विद्यालय मछोदरी व कंपोजिट विद्यालय शिवपुर पूरी तरह बनकर तैयार है। जिसमें बच्चों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई है। इनका प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन कराने की योजना है।