लखनऊ। प्रदेश में विशेष सुरक्षा बल की पांच वाहिनियों का गठन कर दिया गया है। साथ ही इन वाहिनियों में सेनानायक की तैनाती भी कर दी गई है। इसके तहत लखनऊ में पीएसी 32 के सेनानायक जय प्रकाश को विशेष सुरक्षा बल वाहिनी एक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। गोरखपुर में 26वीं वाहिनी में तैनात सेनानायक कुंतल किशोर को विशेष सुरक्षा बल दो का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह चौथी वाहिनी प्रयागराज में तैनात अविनाश पांडेय को प्रयागराज में विशेष सुरक्षा बल वाहिनी 3 का और अलीगढ़ स्थित 45वीं वाहिनी पीएसी में तैनात संजय सिंह को मथुरा में विशेष सुरक्षा बल वाहिनी 4 का और 44वीं वाहिनी मेरठ में तैनात सूर्यकांत त्रिपाठी को सहारनपुर में विशेष सुरक्षा बल 5 के सेनानायक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।