29 जून को नए डीजीपी के लिए संघ लोक सेवा आयोग में होगी बैठक

लखनऊ। यूपी के नए डीजीपी के पैनल के लिए 29 जून को संघ लोक सेवा आयोग में बैठक होगी। सूत्रों का कहना है कि प्रस्तावित बैठक की सूचना प्रदेश के संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है। बैठक में यहां से मुख्य सचिव आरके तिवारी और मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी शामिल होंगे। बैठक में 30 वर्ष का सेवाकाल पूरा कर चुके अधिकारियों का ब्यौरा रखा जाएगा। इनमें से तीन आईपीएस अफसरों के नाम का पैनल तय कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इसी पैनल में से एक नाम का चुनाव मुख्यमंत्री करेंगे। पैनल वरिष्ठता के क्रम में आया तो पहले नंबर पर नासिर कमाल, दूसरे पर मुकुल गोयल और तीसरे नंबर पर आरपी सिंह का नाम होगा। नासिर कमल और मुकुल गोयल दोनों ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इनमें से डीजीपी चुना जाता है तो प्रदेश को पूर्णकालिक डीजीपी मिलने में थोड़ा समय लग सकता है। तब तक किसी अन्य आईपीएस अधिकारी को कार्यवाहक डीजीपी भी बनाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *